रोहतक:हरियाणा के रोहतक में जगदीश कॉलोनी की एक महिला पार्ट टाइम नौकरी के लिये ऑनलाइन साइबर ठगी का शिकार हो गई. साइबर ठगों ने महिला को झांसे में लेकर 1 लाख 82 हजार 610 रुपये ठग लिये. आर्य नगर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया गया है. जगदीश कॉलोनी निवासी महिला के इंस्टाग्राम पर अमेजॉन में पार्ट टाइम नौकरी का मैसेज आया था. जिसे उसने नौकरी के लिये रजिस्टर कर लिया.
जिसके बाद से उसके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया कि टेलीग्राम एप के जरिये काम दिया जाएगा. महिला ने टेलीग्राम पर संपर्क किया तो ऑनलाइन 100 रुपये ट्रांसफर करने के लिये कहा गया. दिये गए अकाउंट में यह राशि ट्रांसफर कर दी गई. जिसके बाद ये राशि ट्रांसफर होते ही कुछ काम पूरे करने के लिये कहा और एक वेबसाइट पर लॉग इन कर अकाउंट बनाया गया.
वह काम पूरा करते ही महिला के अकाउंट से 190 रुपये वापस आए. फिर 300 रुपये का काम कर दिया गया. यह राशि ट्रांसफर की तो 500 रुपये वापस कर दिये गये. उसके बाद 30 हजार रुपये का काम किया गया. महिला ने मना कर दिया तो कहा गया कि उसका उकाउंट फ्रीज हो जाएगा. झांसे में आकर महिला ने 30 हजार रुपये अपने अकाउंट से ट्रांसफर कर दिया. जिसके बाद उसे पहले 50 हजार रुपये और फिर 90 हजार 710 रुपये का काम दिया गया.