रोहतक: इंद्रधनुष ऑडिटोरियम पंचकुला चढ़ीगढ़ में 19 मार्च 2023 को अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में कार्यक्रम के आयोजक रामावतार पलसानिया, पीएस कलवन्निया, अनिल बेनीवाल और नवीन नैन समेत कई जाट नेताओं ने रोहतक के छोटूराम धाम पहुंचकर मिट्टी का तिलक लगाया और उसके बाद अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के मुख्य पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अधिवेशन का निमंत्रण दिया.
रोहतक पहुंचे जाट नेताओं ने 19 मार्च को इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में पहुंचने और कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा हमारा और छोटूराम धाम का एक ही उद्देश्य है, समाज की एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना. 36 बिरादरी के साथ मिलकर अच्छे समाज का निर्माण करना. अपनी बिरादरी के लिए सरकार से अपने हक अधिकार की वकालत करना.
जाट संसद आयोजकों के छोटूराम धाम पहुंचने पर प्रताप सिंह दहिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एडवोकेट रणधीर सिंह चेयरमैन, रोहताश हुड्डा, राष्ट्रीय महासचिव एवम प्रवक्ता और तमाम पदाधिकारियों ने स्वागत किया और विश्वास दिलाया कि समिति के सभी जिलों की कमेटी और प्रदेश के तमाम पदाधिकारी हजारों की संख्या में 19 मार्च को राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेंगी. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी लगाई. अनिल बेनीवाल ने छोटूराम धाम के निर्माण के लिए एक लाख रुपए नकद दान के रूप में दिए.
इस मीटिंग में मुख्य रूप से प्रदेशाध्यक्ष गंगाराम श्योरान, हरियाणा प्रभारी आजाद लाठवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमेर सिंह, सेक्रेट्री विंग कमांडर महेंद्र सिंह मलिक, धर्मवीर राठी, रामकरण दलाल, नफेसिंह मान, सुरेन्द्र मलिक, हरज्ञान मलिक, जयभगवान डबास, दयानंद देशवाल, प्रीत सिंह बालंद और एडवोकेट आनंद सहित काफी अन्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-जाट आरक्षण संघर्ष समिति की राजस्थान सरकार से वार्ता विफल, महापड़ाव की घोषणा