हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इनेलो को लगा एक और झटका! इनेलो नेता सतीश नांदल बीजेपी में शामिल

शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने नांदल को पटका पहनाकर बीजेपी में शामिल किया. बीजेपी में शामिल होने पर सुभाष बराला ने कहा कि नांदल मिलनसार परिवार से उनके आने से बीजेपी पार्टी मजबूत होगी.

इनेलो को लगा एक और झटका! इनेलो नेता सतीश नांदल बीजेपी में शामिल

By

Published : Jun 29, 2019, 11:37 PM IST

रोहतक: इनेलो नेताओं का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. इनेलो के पूर्व जिला अध्यक्ष और प्रवक्ता सतीश नांदल का नांदल आज इनेलो छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और राज्य सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर और बीजेपी के सांसद अरविंद शर्मा ने सतीश नांदल को पटका पहनाकर बीजेपी में शामिल किया.

बीजेपी में शामिल होने के बाद सुभाष बराला ने कहा, ''ये नांदल परिवार से आते हैं इसलिए उनका रुतबा इलाके में है. उनके आने से बीजेपी का ग्राफ और बढ़ेगा साथ ही उन्होंने कहा कि विचारधारा रखने वाले किसी भी व्यक्ति का पार्टी में स्वागत है और उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है.''

सतीश नांदल ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुआ हूं. राष्ट्रीय पार्टी के साथ राजनीति करने का मन था इसलिए वह बीजेपी में शामिल हुआ. शुरू से लेकर आखिर तक मुझे किसी भी पद की कोई लालसा नहीं है. मैं काफी समय से बीजेपी में आने का प्रयास कर रहा था.

क्लिक कर देखें वीडियो


सतीश नांदल का कहना कि चौधरी देवीलाल, ओम प्रकाश चौटाला और अभय सिंह चौटाला उनके आदर्श पहले भी थे और आज भी हैं. सबकी अपनी अपनी विचारधारा होती है मेरे विचारधारा बीजेपी के साथ है. इसलिए वो भी शामिल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details