हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में 2 नशा तस्कर गिरफ्तार, 5 किलो गांजा बरामद

रोहतक की सिटी पुलिस थाना टीम ने ओल्ड बस स्टैंड के नजदीक दो किशोरों को काबू (drug smuggler arrested in rohtak) किया है. इनके पास से पुलिस ने 5 किलोग्राम गांजा बरामद किया है.

drug smuggler arrested in rohtak
रोहतक में 5 किलो गांजे के साथ 2 किशोर पकड़े, दिव्यांग शराब बेचते गिरफ्तार

By

Published : Jan 20, 2023, 1:49 PM IST

रोहतकः पुलिस ने 2 नाबालिग किशोरों को 5 किलोग्राम गांजा के साथ पकड़ा है. सिटी पुलिस स्टेशन की टीम ने ओल्ड बस स्टैंड के नजदीक इन्हें काबू कर लिया. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट व किशोर न्याय अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है. दोनों किशोर बिहार के रहने वाल हैं, इन्होंने पुलिस पूछताछ में बिहार के ही दो व्यक्तियों द्वारा गांजा दिए जाने की बात कबूल की है. पुलिस अब इन दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम को मिली सूचना पर टीम ने इन्हें ओल्ड बस स्टैंड के नजदीक पकड़ लिया. दोनों किशोर रेलवे स्टेशन से हिसार रोड की ओर जा रहे थे. जानकारी के अनुसार टीम ने कच्चा बेरी रोड की ओर से आ रहे 2 किशोरों को शक के आधार पर रोक कर पूछताछ की. इनके पास मिले कागजात की जांच करने पर दोनों नाबालिग निकले. इनकी उम्र करीब 17 वर्ष है और वे बिहार के रहने वाले हैं.

पढ़ें:रेवाड़ी में सड़क हादसा: परिवार के इकलौते बेटे की मौत, फरवरी में होनी थी शादी

पुलिस टीम को उनके बैग में रखी पॉलीथिन में 5 किलो गांजा मिला है. पूछताछ में इन्होंने बताया कि यह गांजा बिहार के वैशाली जिले के कंचन उर्फ मुकेश और उसके साथी रोहित ने उन्हें दिया था. सिटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 व किशोर न्याय अधिनियम की धारा 10 के तहत केस दर्ज कर दोनों नाबालिग किशोरों को निरूद्ध किया गया है.

पढ़ें:हिसार में सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आने से HAU कर्मचारी की मौत, 100 मीटर तक घसीटता ले गया चालक

दिव्यांग अवैध शराब बेचते गिरफ्तार: ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन की टीम ने फतेहपुरी कॉलोनी में एक दिव्यांग व्यक्ति को अवैध शराब बेचते पकड़ा है. पुलिस को उसके पास से देशी शराब के 40 पव्वे बरामद हुए हैं. वह यह शराब मोबाइल फोन पर कॉल कर किसी अन्य व्यक्ति से मंगवाता था. पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा के अलावा आईपीसी की धारा 120 बी के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी संजय हनुमान कॉलोनी का रहने वाला है. वह अभी फतेहपुरी कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था. पुलिस ने संजय को यहां अवैध शराब की बिक्री करते पकड़ा है. संजय ने पुलिस को बताया कि वह अपाहिज होने की वजह से खेतराम उर्फ खेतू को फोन कर उससे अवैध शराब मंगवाता था और फिर इसे बेचता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details