रोहतक: जिले में कोरोना से एक डॉक्टर की मौत का मामला सामने आया है. बता दें कि रोहतक पीजीआई में डीएनए टेस्टिंग से बीटा थैलेसीमिया का पता लगाने वाले डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि डॉक्टर का ऑक्सीजन लेवल कम होने पर उन्हें परेशानी हुई थी. बता दें कि पीजीआई में बायो टेक्नोलॉजी के डॉक्टर दयाशंकर की तबीयत रविवार देर रात अचानक बिगड़ गई. उन्हें सांस लेने में परेशानी महसूस होने लगी. डॉक्टर को तुरंत ट्रॉमा सेंटर में लाया गया. लेकिन यहां पर भी डॉक्टर का ऑक्सीजन लेवल बढ़ नहीं पाया और ट्रॉमा सेंटर में पहुंचने के 15 मिनट बाद ही डॉक्टर की मौत हो गई. बता दें कि डॉक्टर का कोविड-19 नियमों के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:झज्जर से PGI ले जाते समय कोरोना संक्रमित महिला की मौत