रोहतक: पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज रोहतक में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर समेत शहर के तमाम लोग शामिल हुए. इस मौके पर सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपने एक महीने का वेतन शहीदों के परिवार को देने का एलान भी किया.
'जब से सिद्धु पाकिस्तान से होकर आए हैं, तब से अनाप-शनाप बातें करते फिर रहे हैं'
पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज रोहतक में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर समेत शहर के तमाम लोग शामिल हुए.
साथ ही सहकारिता मंत्री ने पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिहं सिद्धु पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि जब से सिद्धु पाकिस्तान से होकर आए हैं, तब से अनाप-शनाप बातें करते फिर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब सर्जिकल स्ट्राइक नहीं, बल्कि सीधे स्ट्राइक होनी चाहिए. मनीष ग्रोवर ने कहा कि जम्मू में हुर्रियत नेता ही आतंकियो का समर्थन करते हैं.
इसलिए हमारी सरकार ने उनको दी जा रही सुरक्षा को तुरंत प्रभाव से हटा लिया है. हालांकि यहां पर खुद मंत्री जी शायद यह बात भूल गए कि उनकी पार्टी पिछले लगभग पांच साल से सत्ता में है, क्या तब पार्टी आलाकमान को तब इस बात का पता नहीं था?