रोहतक में 12वीं की परीक्षा देने आए छात्रों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, देखें वीडियो रोहतक: सिंहपुरा गुरुकुल रोहतक में 12वीं की परीक्षा में मधुमक्खियों ने छात्रों पर हमला कर दिया. खबर है कि दो दर्जन से ज्यादा छात्रों पर मधुमक्खियों ने अटैक किया. छात्रों के अलावा उनके अभिभावकों को भी मधुमक्खियों ने चपेट में ले लिया. बता दें कि सिंहपुरा गुरुकुल रोहतक में 12वीं क्लास का गणित का पेपर हो रहा था. इस दौरान एग्जाम सेंटर में लगे पेड़ों पर बैठी मधुमक्खियों ने छात्रों पर हमला बोल दिया. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में लोग मधुमक्खियों से बचने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. कुछ छात्र बैग से खुद का बचाव करते नजर आए तो कुछ परने से मधुमक्खियों को हटाते नजर आए. अपने बच्चों का पेपर दिलवाने आए अभिभावकों ने बताया कि रोहतक में 12वीं क्लास की परीक्षा के दौरान दौरान मधुमक्खियों ने छात्रों पर अटैक कर दिया. करीब 2 दर्जन छात्रों को मधुमक्खियों ने काट लिया. काफी देर बाद मधुमक्खी शांत हुई और छात्रों का एग्जाम सुचारू रूप से शुरू हुआ.
मधुमक्खियों के काटने से छात्र इतने परेशान हुए कि वो अपना बैग छोड़कर भाग निकले. हमला इतना जबरदस्त था कि छात्र अपने बैग एग्जाम सेंटर में छोड़कर भागने लगे, लेकिन फिर भी मधुमक्खियों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. मधुमक्खियां लगातार छात्रों पर अटैक करती रही और उन्हें काटती रही, यही नहीं वहां पहुंचे छात्रों के परिजनों पर भी मधुमक्खियों ने हमला किया.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में किसानों का प्रदर्शन, रेलवे कॉरिडोर में अधिग्रहित भूमि की मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग
वहीं दूसरी ओर सिंहपुरा गुरुकुल के प्रिंसिपल कृष्ण कुमार का कहना है कि एग्जाम सेंटर में मधुमक्खियों का छत्ता लगा हुआ है और अचानक मधुमक्खियां ने छात्रों पर अटैक कर दिया. उन्होंने कहा कि दरवाजे बंद करने तक की नौबत आ गई थी. बड़ी मुश्किल से मधुमक्खी शांत हुई और बच्चों का एग्जाम सुचारू रूप से चला. हालांकि उन्होंने कहा कि एग्जाम में कोई रुकावट नहीं आई और एग्जाम ठीक समय पर शुरू हुआ. गौरतलब है कि आज हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 12वीं क्लास का मैथ का एग्जाम था.