रोहतक: सांसद दीपेंद्र हुड्डा का अरविंद शर्मा पर दिए बयान के बाद पूरी बीजेपी दीपेंद्र पर काउंटर अटैक करने में लगी है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने दीपेंद्र के बयान पर पलटवार किया. सुभाष बराला ने कहा कि दीपेंद्र के बयानों से उनके चेहरे पर बेचैनी और घबराहट दिख रही है.
सुभाष बराला का कांग्रेस पर काउंटर अटैक, बोले- दीपेंद्र के चेहरे पर बेचैनी दिखती है
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने दीपेंद्र के बयान पर पलटवार किया. सुभाष बराला ने कहा कि दीपेंद्र के बयानों से उनके चेहरे पर बेचैनी और घबराहट दिख रही है.
मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला
वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी में कोई विरोध नहीं है. सभी नेता अरविंद शर्मा के साथ हैं. इस बार मोदी के कामों की लहर है.
सुभाष बराला का कहना है कि बीजेपी की मजबूत स्थिति को देखते हुए विपक्षी दल घबरा गए हैं. वो चुनाव मैदान में उतरने से कतरा रहे हैं. पूर्व सीएम के सोनीपत से चुनाव लड़ने के इंकार पर भी सुभाष बराला ने कहा कि बहुत से आला नेता अब बीजेपी के सामने चुनाव लड़ने से कतरा रहे हैं.
Last Updated : Apr 16, 2019, 8:06 AM IST