रोहतक: मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से ही ये चर्चा का विषय बना हुआ है. अब बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लोग कहते थे कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 कब हटेगी, कब कश्मीर की समस्या का समाधान होगा. अब प्रधानमंत्री को बधाई मिल रही है.
रोहतक: ARTICLE 370 के बाद अब राम मंदिर पर न्याय की उम्मीद -अरविंद शर्मा
रोहतक से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने अनुच्छेद 370 पर कहा कि लोग अब प्रधानमंत्री को बधाई देने लगे हैं. वहीं उन्होंने अब राम मंदिर पर भी जल्द न्याय मिलने की उम्मीद जताई है.
अरविंद शर्मा, बीजेपी सांसद
अरविंद शर्मा ने कहा कि कश्मीर समस्या देश की सबसे बड़ी बाधा थी, वो बाधा अब हट चुकी है. अब पूरे देश में विकास की गंगा बहेगी साथ ही कश्मीर का भी विकास होगा. वहीं अरविंद शर्मा ने राम मंदिर को लेकर भी जल्द न्याय की उम्मीद जताई है.
उन्होंने कहा कि जहां तक राम मंदिर का मामला है. वो सुप्रीम कोर्ट में है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से न्याय मिलेगा.