रोहतक:अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने जाट समाज को ओबीसी में आरक्षण देने और जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज केस वापस लेने की मांग की है. समिति की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शनिवार को जसिया गांव स्थित छोटूराम धाम में हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह दहिया ने की. पहले अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी जाट नेता यशपाल मलिक के पास थी, लेकिन वे पिछले नवंबर माह में अध्यक्ष पद छोड़ चुके हैं. जिसके बाद सोनीपत के प्रताप सिंह दहिया को समिति का राष्ट्रीय अध्यक्ष और सोनीपत के ही आजाद लठवाल को राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रभारी और गंगाराम श्योराण को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है.
बता दें कि यशपाल मलिक राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए जाट समाज को नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण का मुद्दा जोर शोर से उठाते रहे हैं. फरवरी 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन की मांग को लेकर प्रदेश भर में हिंसा हुई थी. जिसके बाद आंदोलन प्रभावित जिलों में जाट समाज के आंदोलनकारियों के खिलाफ केस भी दर्ज हुए थे. रोहतक में तो तत्कालीन वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के आवास को आग के हवाले कर दिया गया था, जिसके बाद प्रदेश सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी. जिसमें रोहतक के कई युवा आंदोलनकारी आरोपी भी हैं.