रेवाड़ी:जिले के मॉडल टाउन एरिया में एक निर्माणाधीन इमारत की मिट्टी धंसने से 2 मजदूर दब गए. जिसके बाद वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने उन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.
नहीं हो रहा कानून का पालन
यह एरिया पॉश कॉलोनी मॉडल टाउन है जहां कहा जाता है कि यहां जो भी इमारतें बनती हैं वो कायदे और कानून में रखकर बनती है. उन्हें बनाने में सभी नियमों का पालन किया जाता है. लेकिन मॉडल टाउन स्थित राधा कृष्ण मंदिर के नजदीक जो इमारत बन रही है उसपर कोई भी नियम कानून लागू नहीं होते.
रेवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत की मिट्टी धंसने से 2 मजदूर घायल इसे भी पढ़ें: नगर पालिका, परिषद और निगमों में लगेंगे जनता दरबार, तुरंत होगा समस्याओं का निपटारा: विज
निगम अधिकारी जान कर भी बने हुए हैं अनजान
लोगों ने बताया कि यह इमारत एक रसूखदार चिकित्सक की है और वह यहां पर अपना भव्य अस्पताल बना रहा है. काफी दिनों से इस इमारत का काम जोरों शोरों से चल रहा है, लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों के पास इस कार्य को जांचने की फुर्सत ही नहीं है. अधिकारी जान कर भी अनजान बने हुए हैं.
गनीमत तो यह रही कि पास बनी इमारत की मिट्टी का एक हिस्सा ही मजदूरों पर गिरा. अगर पुरी बिल्डिंग ही मजदूरों पर गिर जाती तो क्या होता? लोगों ने बताया कि जैसे ही मजदूरों को मिट्टी के नीचे से निकाला गया तो चिकित्सक ने उन्हें अपने ही अस्पताल में भर्ती कर लिया और पुलिस को सूचना भी नहीं दी.
इस संबंध में जब नगर निगम अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे इसकी जांच कराएंगे. अब देखना है कि जांच होती है कि सिर्फ टहलाने के लिए निगम अधिकारी ने अपने जबान खर्च किए हैं.