हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में फुटबॉल नर्सरी टूर्नामेंट का खेल मंत्री ने किया शुभारंभ

रेवाड़ी में फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ खेल मंत्री संदीप सिंह ने किया. खेलमंत्री ने कहा कि हरियाणा खेल पॉलिसी (Haryana Sports Policy) का ही असर है कि यहां से सबसे ज्यादा खिलाड़ी मेडल लाने में कामयाब हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोच की कमी को पूरा किया जा रहा है.

Football tournament inaugurated in Rewari
रेवाड़ी में फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

By

Published : Aug 20, 2022, 2:52 PM IST

रेवाड़ी:जिला फुटबॉल एसोसिएशन की तरफ से रेवाड़ी शहर में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. रेवाड़ी में फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ (Football tournament in Rewari) प्रदेश के खेल मंत्री संदीप सिंह ने किया. शहर के सर्कुलर रोड स्थित पुराने रामलीला मैदान में हो रही इस प्रतियोगिता का पहला मैच रेवाड़ी और बादली की टीम के बीच खेला गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता फुटबॉल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने की.

रेवाड़ी में फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन (Football tournament inaugurated in Rewari) करने के बाद खेलमंत्री ने कहा कि हरियाणा खेल पॉलिसी (Haryana Sports Policy) का ही असर है कि यहां से सबसे ज्यादा खिलाड़ी मेडल लाने में कामयाब हो रहे हैं. खेलमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोच की कमी को पूरा किया जा रहा है. अभी हाल ही में 100 कोच आउटसोर्स पर रखे गए हैं. आने वाले दिनों में 200 कोच और रखे जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के तमाम खेल स्टेडियम की स्थिति को सुधारने के लिए काम किया जा रहा है. खेलमंत्री ने कहा कि रेवाड़ी में फुटबॉल के प्रति रूझान को देखते हुए यहां जल्द ही फुटबॉल नर्सरी खोली जाएगी. इतना ही नहीं रेवाड़ी के ही गांव कंवाली में बने हॉकी के स्टेडियम में भी और ज्यादा व्यवस्था के साथ ही वहां के हालात सुधारने की दिशा में काम किया जाएगा. खेलमंत्री ने रेवाड़ी में कोच की कमी को जल्द ही पूरा करने की बात की.

हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन (Haryana Football Association) के प्रदेशाध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने खेल स्टेडियम में सुविधाओं के लिए 1 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की. साथ ही खेलमंत्री से भी स्टेडियम में व्यापक व्यवस्था करने का कहा है. फुटबॉल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष और हरको बैंक के चेयरमैन डॉ. अरविंद ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन पर 21 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी बबीता फोगाट और योगेश्वर दत्त न विजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगे. टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें शामिल होंगी, जिसमें भिवानी, अलवर के अलावा रेवाड़ी जिले की 4 टीमें भी शामिल हैं.

रेवाड़ी में फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

प्रतियोगिता की विजेता टीम को 31 हजार, उप विजेता टीम को 21 हजार और तृतीय रहने वाली टीम को 11 हजार रुपए कैश देकर पुरस्कृत किया जाएगा. प्रतियोगिता को लेकर स्टेडियम को विशेष रूप से तैयार किया गया है. वहीं दर्शकों के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है, जिससे किसी को परेशानी ना हो.

इस मौके पर खेलमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने पूरे विश्व में लोहा मनवाया है. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में उस देश में भारत और खासकर हरियाणा के खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में तिरंगे की शान बढ़ाई है. ये हमारे देश के लिए गौरव की बात है. खेलमंत्री ने कहा कि हरियाणा की खेल पॉलिसी का देश के अन्य राज्य भी गुणगान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल लेकर लौटे खिलाड़ियों को ना केवल प्रदेश सरकार ने प्रोत्साहन राशि दी बल्कि उनका सम्मान कर उन्हें नौकरियां भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details