हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी के किसान यशपाल खोला ने ऑर्गेनिक खेती के क्षेत्र में गाड़ा झंडा, जानिए कैसे जैविक खेती से बढ़ाया अपना बिजनेस

Rewari Farmer: रेवाड़ी के कवाली गांव निवासी यशपाल खोला बड़े पैमाने पर ऑर्गेनिक खेती करते हैं. इनका ऑर्गेनिक फॉर्म दक्षिणी हरियाणा का सबसे बड़ा फॉर्म है. इनके फॉर्म के उत्पादों की पहुंच दिल्ली तक है. इनके उत्पादों की क्वालिटी बहुत अच्छी है जिससे इनका बिजनेस भी बढ़ता जा रहा है.

organic-farming-in-rewari-benefits-of-organic-farming-how-to-do-business-through-organic-farming
यशपाल खोला ने ऑर्गेनिक खेती के क्षेत्र में गाड़ा झंडा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 8, 2023, 4:36 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 9:36 PM IST

यशपाल को कृषि मंत्री से मिल चुका है पुरस्कार

रेवाड़ी:रेवाड़ी के कवाली गांव के रहने वाले यशपाल खोला 2014 से जैविक खेती कर रहे हैं. इन्हें कृषि विभाग द्वारा पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है. इनके फॉर्म में कृषि विश्वविद्यालय के छात्र भी ट्रेनिंग के लिए आते हैं. यशपाल उन्हें जैविक खेती की बारीकियों के बारे में जानकारी देते हैं.

कौन हैं यशपाल खोला: रेवाड़ी के कवाली गांव के रहने वाले यशपाल खोला आधुनिक तौर तरीके से खेती करने में विश्वास करते हैं. यशपाल 40 एकड़ में जैविक खेती करते हैं. जैविक सब्जियां, जैविक अनाज, जैविक दाल यानि यशपाल जिन फसलों का उत्पादन करते हैं वे जैविक तौर तरीके से ही उत्पादित होते हैं. इनके फसलों की क्वालिटी अच्छी होती है. इनके फार्म में केमिकल का उपयोग नहीं होता है. यशपाल साल 2014 से खेती के क्षेत्र में है. यशपाल ने साल 2014 में तीन एकड़ के इलाके में खेती प्रारभ्भ की. 2016 तक उन्होंने इसे बढ़ाकर 12 एकड़ तक कर लिया. अब तो वे 40 एकड़ के बड़े इलाके में खेती कर रहे हैं. खेती के काम में उन्हें कृषि विभाग के अधिकारी संजय राव से भी सहायता मिली.

जैविक उत्पादों के जरिए बिजनेस:यशपाल के जैविक उत्पादों की पहुंच दिल्ली तक हो गयी है. पहले उन्होंने अपने इलाके में डोर टू डोर लोगों को जैविक सब्जियां, जैविक अनाज, जैविक सरसों का तेल, जैविक दाल, आटा,शहद पहुंचाया . बाद में बेहतर क्वालिटी होने के कारण इनके उत्पादों की मांग बढ़ने लगी. राजस्थान के भिवाड़ी ,गुरुग्राम, दिल्ली तक लोगों को इनके प्रोडक्ट पहुंच रहे हैं. इनकी आमदनी भी पहले से बहुत बढ़ गयी है. यशपाल बताते हैं कि जैविक फसल का उपयोग करने से बीमारियां नहीं होती है. केमिकल युक्त फसल के उपयोग से कई तरह की बीमारियों हो जाती है.

पुरस्कार से भी सम्मानित: यशपाल के कार्यों को देखते हुए इन्हें पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है. गाजर की खेती में यशपाल को पूरे हरियाणा में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. कृषि मंत्री ने उन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया था. यशपाल के फॉर्म पर कृषि विश्वविद्यालय के छात्र क्षेत्र भ्रमण पर आते हैं और जैविक खेती के बारे में यशपाल के अनुभवों से लाभ उठाते हैं. यही नहीं राजस्थान और हरियाणा के किसान भी उनके फॉर्म पर ऑर्गेनिक खेती के बार जानकारी लेते हैं.

ये भी पढ़ें: पंचकुला के मोरनी में मशरूम की खेती जोरों पर, बेरोजगारों को भी मिला रोजगार का नया जरिया

ये भी पढ़ें:पलवल के प्रगतिशील किसान बिजेन्द्र दलाल ने दिखायी किसानों को नयी राह, स्वीट कार्न की खेती से कमा रहे हैं लाखों रुपये

Last Updated : Dec 8, 2023, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details