हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: बेल बजाकर बिजनेसमैन के घर में घुसे बदमाश, बंदूक की नोंक पर लूट लिए पचास हजार - रेवाड़ी में लूट

Rewari Crime news: हरियाणा के रेवाड़ी में लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला शहर के सेक्टर-3 से सामने आया है. यहां दो हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यवसायी के घर से पचास हजार रुपये लूट लिए.

Loot In Rewari
दोनों बदमाश घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए.

By

Published : Apr 19, 2022, 12:53 PM IST

Updated : Apr 19, 2022, 2:50 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी शहर के पॉश इलाके सेक्टर-3 में हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर डकैती (Loot In Rewari) की. बदमाशों ने घर में मौजूद नौकर और बुजुर्ग से तमंचे की नोंक पर आलमारी की चाभी ली और 50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. रेवाड़ी मॉडल टाउन थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. अभी बदमाशों का पता नहीं चल पाया है.

मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर-3 में रहने वाले महेंद्र गोयल और उनके भाई विनयशील गोयल का मकान आस-पास है. विनयशील गोयल के पास उनके बुजुर्ग पिता नरेन्द्र कुमार (82) रहते हैं. सोमवार की रात विनयशील किसी काम से बाहर गए हुए थे. घर में पिता नरेन्द्र कुमार और दो घरेलू नौकर थे. नौकर नेपाल का रहने वाला प्रकाश और बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाले विक्रम थे.

रात करीब पौने 11 बजे घर के बाहर दो हथियारबंद बदमाश पहुंचे. बदमाशों ने पहले घर के बाहर की बेल बजाई. बेल की आवाज सुनकर नौकर ने जैसे ही दरवाजा खोला तो दोनों बदमाश पिस्टल दिखाते हुए पर अंदर घुस गए. बदमाशों ने बुजुर्ग नरेन्द्र कुमार को भी पिस्टल दिखाकर डरा दिया. इसके बाद उनसे आलमारी की चाभी मांगी. डर के मारे नरेन्द्र ने चाभी बदमाशों को सौंप दी.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में दिनदहाड़े व्यापारी से लूट, गन पॉइंट पर नकदी और मोबाइल छीना

उसके बाद बदमाशों ने अलमारी में रखे करीब 50 हजार रुपए कैश निकाले और धमकी देकर फरार हो गए. नरेन्द्र कुमार के दूसरे बेटे महेन्द्र गोयल ने बताया कि वारदात से कुछ देर पहले ही वह अपने पिता से मिलकर लौटे थे. वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश ने मास्क लगाया हुआ था जबकि दूसरे ने मुंह पर कपड़ा ढका हुआ था.

लूट की इस वारदात के बाद मौके पर पहुंची मॉडल टाउन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है. बता दें कि सेक्टर-3 रेवाड़ी का पॉश इलाका है. इस इलाके में कई बिजनेसमैन से लेकर बड़े व्यापारी और अधिकारी रहते हैं. घर में घुसकर हुई डकैती की इस वारदात के बाद इलाके में खौफ है. मंगलवार सुबह जांच के लिए मॉडल टाउन थाने के इंचार्ज रतनलाल से लेकर अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंचे. मॉडल टाउन पुलिस के अलावा सीआईए टीम बदमाशों की धर पकड़ में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें-Rewari Crime News: रेवाड़ी में बदमाशों का खौफ, पिस्तौल की नोंक पर लूटे 20 हजार

Last Updated : Apr 19, 2022, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details