रेवाड़ी:हरियाणा में किसानों की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. जिला रेवाड़ी में पिछले 3 दिनों से बिठवाना अनाज मंडी में सरकारी समर्थन मूल्य पर सरसों बेचने के लिए किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, आज सरसों की सरकारी खरीद न होने को लेकर किसानों का गुस्सा फूट गया. रेवाड़ी शहर के बावल रोड पर बिठवाना मंडी के बाहर रोड जाम कर दिया. इस मौके 3 किलोमीटर तक किसान अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर खड़े हैं.
इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात हो किया गया था. पुलिस किसानों को समझाने में लग रही है. लेकिन किसानों ने अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. आपको बता दें एक दिन पहले भी गेट पास काटते समय सर्वर डाउन हो गए थे. जिसकी वजह से काम बाधित हो गया था. वहीं, आज किसानों के सरकारी समर्थन मूल्य पर फसल नहीं बिकने पर किसानों ने रोड जाम कर दिया देर रात से ही किसान अपनी फसल बेचने के लिए मंडी के गेट पर खड़े हैं. जहां किसानों की सुनने वाला न तो जिला प्रशासन का कोई अधिकारी है और ना ही सरकार का कोई नुमाइंदा है.
किसानों ने बताया है कि पहले तो मौसम की मार फसल पर पड़ गई जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ. वहीं, अब सरकार के ढीले रवैए के चलते किसानों की फसल नहीं मिल पा रही है. जिससे भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने बताया है कि देर रात तक मंडी के बाहर डटे रहने के बाद भी किसी प्रकार का कोई भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. आपको बता दे बिठवाना मंडी में सरसों की खरीद होने से अब तक 50 हज़ार क्विंटल से ज्यादा सरसों की एमएसपी पर खरीद की गई है. किसानों ने कहा है कि धूप गर्मी के मौसम में बिना छाया के बाहर खड़ा रहना पड़ता है और ना ही प्रशासन की तरफ से कोई भी इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:हरियाणा के इस नेशनल पार्क में 110 साल बाद दिखा बंगाल टाइगर, वन मंत्री ने जताई खुशी
किसानों ने बताया है कि पिछले कई दिनों से सरसों खरीद को लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं. लेकिन अधिकारी की तरफ से कोई भी सरकारी खरीद को लेकर सामने नहीं आ रहा है. उन्होंने सरकार पर भी कटाक्ष किया है कि भाजपा सरकार से हर वर्ग परेशान है. किसानों की मानें तो एक दिन में ही 200 से ज्यादा गेट पास की नो एंट्री है. लेकिन अभी तक आधा घंटा बीत जाने के बाद भी पूरा बावल रोड जाम पड़ा हुआ है. लेकिन प्रशासन के आला अधिकारी व एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए हैं. किसानों ने मांग की है कि जल्द से जल्द हमारी फसल की बिक्री की जाए. जिससे किसी प्रकार की कोई भी परेशानी ना आए. इतनी भारी धूप में किसानों ने सड़क पर लेट कर जाम लगाया है.