हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह हिंसा: 3 जिलों में बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, घायलों ने रेवाड़ी में करवाया इलाज, डीसी को ज्ञापन सौंपेंगे हिंदू संगठन

नूंह में हिंसा के बाद से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इसका असर आसपास के जिलों में भी देखा जा रहा है. गुरुग्राम, पलवल, नूंह और फरीदाबाद में स्कूल को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 1, 2023, 6:46 AM IST

रेवाड़ी: नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम, पलवल, नूंह और फरीदाबाद में स्कूल को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके अलावा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने नूंह जिले के परीक्षा केंद्रों पर होने वाली दसवीं की पूरक और डीएलएड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. सिर्फ नूंह जिले के परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षाएं स्थगित की गई हैं. ये परीक्षाएं 1 और 2 अगस्त हो होनी थी. इनकी परीक्षाओं की घोषणा बाद में की जाएगी.

ये भी पढ़ें- नूंह में हिंसा के बाद गुरुग्राम, रेवाड़ी, फरीदाबाद और पलवल में भी धारा 144 लागू, लाठी-डंडे लेकर चलने पर भी रोक, सरकारी और निजी स्कूल कॉलेज बंद

बता दें कि नूंह हिंसा के बाद रेवाड़ी में भी धारा 144 लागू कर दी गई है. देर शाम नूंह जिले से भिवानी के 1 दर्जन से अधिक लोग इलाज के लिए रेवाड़ी शहर के ट्रामा सेंटर पहुंचे. वहीं हिंदू वाहिनी संगठन के लोगों ने रेवाड़ी शहर के सेक्टर 5 में इकट्ठा होकर रोष प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उपद्रवियों पर कार्रवाई की जाए. आज हिंदू वाहिनी संगठन के लोग इकट्ठा होकर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन देंगे.

वहीं कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए रेवाड़ी के डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है. डीसी ने संबंधित अधिकारियों को आदेश की अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. जारी आदेश में सड़क मार्ग को अवरुद्ध करने, सार्वजनिक स्थान पर पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने, किसी भी प्रकार के लाइसेंसी हथियार या फायर आर्म्स, तलवार, गंडासा, लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी, जेली, चाकू व अन्य हथियार लेकर चलने पर पाबंदी लगाई गई है.

नूंह जिले में सोमवार को हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद एहतियातन कदम उठाते हुए मंगलवार को फरीदाबाद जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी रहेगी. जिनमें स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर शामिल हैं. सभी शिक्षण संस्थान इन आदेशों की गंभीरता से पालन करेंगे- विक्रम सिंह, फरीदाबाद मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details