रेवाड़ी: कांग्रेस से टिकट का ऐलान होते ही पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने अहिरवाल में प्रचार प्रसार तेज कर दिया है. अजय यादव ने दिन रात समर्थकों से मिल रहे हैं. सोमवार को यादव रेवाड़ी स्थित अपने निवास स्थान पहुंचे. जहां उन्होंने अपने विपक्षी राव इंद्रजीत पर जमकर निशाना साधा.
अहिरवाल में धुरंधरों का सियासी दंगल, अजय यादव ने कुछ इस तरह मारा इंद्रजीत को ताना
अहिरवाल के दो दिग्गज राव इंद्रजीत और कैप्टन अजय यादव लोकसभा चुनाव में एक दूसरे के आमने सामने हैं. आजकल चुनाव प्रचार के दौरान दोनों तरफ से बयानबाजी जोरों पर है. सोमवार को कैप्टन अजय यादव ने राव इंद्रजीत पर बड़ा वार किया.
कैप्टन यादव ने अपने धुर विरोधी और केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने एक बार फिर जमकर निशाना साधा और कहा कि रेवाड़ी को सिंगापुर बनाने चले राव इंद्रजीत अपने कार्यकाल में जनता से कटे रहे. उनका कहना है कि पिछले चुनाव में अपने आपको सीएम बनने का झांसा देकर जनता के वोट ले गए, लेकिन अब तक सिर्फ घोषणाओं के सहारे कागजों तक सीमित रहे अधूरे विकास कार्यों को वो सांसद बनते ही पूरा कराएंगे. कैप्टन अजय यादव ने कहा कि मैं चुनौती देता हूं राव इंद्रजीत को अगर उन्होंने अपने 15 साल के कार्यकाल में मुझसे ज्यादा काम किया है तो मैं राजनीति राजनीति छोड़ दूंगा.
बता दें कि कैप्टन अजय यादव और राव इंद्रजीत के बीच काफी पुराना राजनीति द्वंद है. अक्सर जनसभाओं में कैप्टन अजय यादव राज्यमंत्री राव इंद्रजीत को लेकर कहते रहे हैं कि राव इंद्रजीत को पिता को मेरे पिता ने हराया था मैं राव इंद्रजीत को हराऊंगा.