हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: यहां तैयार होता है आंदोलनकारी किसानों के लिए लंगर

किसान आंदोलन के समर्थन में पहुंचे सेवादार लगातार आंदोलनकारी किसानों को भोजन मुहैया करा रहे हैं. ये सेवादार कोटा राजस्थान स्थित संत बाबा लक्खा सिंह की ओर से आए हैं.

baba lakkha Singhs sevadar make food for farmers in rewari farmers protest
रेवाड़ी किसान आंदोलन लंगर

By

Published : Jan 9, 2021, 6:01 PM IST

रेवाड़ी:पिछले 44 दिनों से किसान कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार और किसानों के बीच आठ दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है. उत्तर भारत में पड़ रही भीषण ठंड के बावजूद किसान आंदोलन के समर्थकों का जोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

इन समर्थकों में से एक सेवादार भी हैं. जो किसानों की सेवा में जुटे हुए हैं. ये सेवादार कोटा राजस्थान स्थित मूंदी के संत बाबा लक्खा सिंह की ओर से आए हैं और पिछले एक महीने से किसानों के लिए लंगर तैयार कर रहे हैं.

यहां तैयार होता आंदोलनकारी किसानों के लिए लंगर

सेवादारों ने बताया कि लंगर तैयार करने के लिए करीब डेढ़ सौ से ज्यादा सेवादार जुटे हुए हैं. हर रोज यहां 5 हजार आंदोलनकारियों के लिए सुबह, दोपहर व शाम का भोजन तैयार किया जाता है. उन्होने बताया कि लंगर तैयार करने में आधुनिक मशीनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. आटा गूंथने से लेकर चपातियां बनाने का काम भी इन मशीनों द्वारा किया जा रहा है. चपातियां बनाने वाली मशीन एक घण्टे में करीब 300 से 400 लोगों के लिए रोटियां बना रही है.

ये भी पढ़ें:किसानों के समर्थन में उल्टे पांव 320 किलोमीटर तय कर दिल्ली पहुंचेगा ये शख्स

उन्होंने बताया कि लंगर बनाने का काम सुबह 4 बजे से शुरू कर दिया जाता है. जो रात्रि 10 बजे तक लगातार चलता रहता है. सेवादारों ने कहा कि जब तक आंदोलन चलेगा, तब तक ये लंगर जारी रहेगा. किसानों की मांग के अनुसार जब तक तीनों कानून रदद् नहीं किए जाते. तब तक किसान पीछे हटने वाले नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details