रेवाड़ी:नगर के निजी स्कूल में महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती पर रविवार को कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 95 साल की महिला भूरी देवी ने भी वैक्सीन लगवाई. शिविर में कुल 286 लोगों ने वैक्सीन लगाई गई और लोगों ने कोरोना महामारी को मात देने का संकल्प लिया.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव ने शिरकत की. इस दौराम मुख्य अतिथि ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने करीब 200 साल पहले उपेक्षित वर्ग के कल्याण के लिए जो ऐतिहासिक कार्य किए, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. महिलाओं को शिक्षित करने का उन्होंने उस समय बीड़ा उठाया, जब लोग इसके बारे में सोच भी नहीं सकते थे.