रेवाड़ी: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को जिले में कोरोना के 70 नए मामले सामने आए. जिनमें से 40 धारूहेड़ा, 21 रेवाड़ी शहर, 3 कोसली, 2 छववा और एक-एक भाकली, गुड़ियानी, आसियाकी पांचोर व झाल से संबंधित हैं. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 286 हो गई है.
रेवाड़ी में अब तक सात की मौत
नोडल अधिकारी डॉ विजय प्रकाश ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 7325 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें 707 कोविड पॉजिटिव मिले हैं. इनमें 414 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं. शेष 285 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है. जिले में कोरोना से अब तक सात मरीजों की मौत हुई है. वहीं पूरे जिले में 670 नागरिक क्वारंटाइन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके लौटे हैं.