रेवाड़ी: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हर रोज बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं. वहीं मंगलवार को रेवाड़ी में कोरोना के 129 नए मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के साथ ही जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3172 हो गई है. वहीं मंगलवार को जिले में दो मरीजों की मौत भी हुई है.
थोड़ी राहत की बात ये है कि मंगलवार को ठीक होने वाले 106 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में अब एक्टिव केस 468 रह गए हैं. मंगलवार को जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से एक कोसली की 55 वर्षीय महिला मनीता देवी हैं जिनको पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती करया था. दूसरी मौत मोहल्ला छिपटवाडा के 64 वर्षीय पितांबर की हुई है.
नोडल अधिकारी विजय प्रकाश ने बताया कि मंगलवार को मिले नए 129 केसों में से 54 रेवाड़ी शहर, 23 धारूहेड़ा, 19 बावल, 6 कोसली, 4-4 बासदूदा, जलियांवास, गोकलगढ़, सुठाना, 2-2 गोलियाका, किशनगढ़, करनावास, आंकेड़ा तथा 1-1 केस जखाला, ततारपुर, बालावास व धारण से संबंधित हैं.