पानीपत: हरियाणा के पानीपत में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल जारी है. हड़ताल के कारण पानीपत रिफाइनरी से पेट्रोल और डीजल की सप्लाई पर असर पड़ा है. हरियाणा प्रदेश पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव चौधरी का कहना है कि अगर हड़ताल लंबी चली तो पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो जाएगी.
हड़ताल का असर:हरियाणा प्रदेश पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव चौधरी के अनुसार फिलहाल एक हफ्ते तक पेट्रोल और डीजल का स्टॉक उनके पास है. अगर चक्का जाम लंबे समय तक जारी रहा तो समस्या आ सकती है. फिलहाल प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल का स्टॉक उपलब्ध है. संजीव चौधरी ने बताया कि पानीपत रिफाइनरी के बीपीसीएल और आइओसीएल डिपो से लगभग रोजाना 600 टैंकर 1 करोड़ 20 लाख लीटर पेट्रोल और डीजल लेकर निकलते हैं. इसके अलावा हिसार में बने डिपो से लगभग 250 टैंकर 56 लाख लीटर पेट्रोल डीजल की सप्लाई करते हैं. इसके अलावा रेवाड़ी डिपो से लगभग 400 टैंकर 80 लाख पेट्रोल डीजल की सप्लाई देते हैं. वहीं फरीदाबाद बीपीसीएल डिपो से 200 टैंकर 40 लाख डीजल पेट्रोल की सप्लाई कर रहे हैं.
फिलहाल घबराने की जरुरत नहीं:हरियाणा प्रदेश पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने बताया कि पेट्रोल पंप संचालकों के पास अपने टैंकर भी है जो पानीपत रिफाइनरी से पेट्रोल डीजल लेकर आते हैं. रिफाइनरी से अभी दो सौ से ढाई सौ टैंकर पेट्रोल पंप मालिक खुद मंगवा रहे हैं. वहीं नजदीकी पेट्रोल पंप संचालक भी जिनके पास अपना टैंकर नहीं है, वे किसी अन्य पेट्रोल पंप मालिक के टैंकर से मंगवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस समय प्रदेश के 3800 पेट्रोल पंप पर किसी प्रकार की कोई भी स्टॉक की कमी नहीं है. लोगों को बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है.