पानीपत: केंद्रीय विद्यालय संगठन परीक्षा का पेपर सॉल्व करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 14 फरवरी को हिसार के गांव खांडा खेड़ी के निवासी मास्टरमाइंड कपिल, हरिकेश, प्रदीप, मनबीर और आनंद को समालखा के एक होटल से गिरफ्तार किया था. आरोपी पंजाब के अमृतसर लैब में चल रही ऑनलाइन परीक्षा के पेपर को अवैध रिमोट एक्सेस लेकर समालखा होटल के कमरे में बैठकर सॉल्व कर रहे थे.
मौके से 17 लेपटॉप, 6 मोबाइल फोन, एक सफारी गाड़ी और अन्य उपकरण बरामद हुए थे. समालखा से पकड़े गये आरोपियों की निशानदेही पर गिरोह में शामिल इनके साथी आरोपी सत्यव्रत, निवासी सोनीपत और एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथी आरोपी राकेश और अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर केंद्रीय विद्यालय संगठन टीजीटी भर्ती की ऑनलाईन परीक्षा में पेपर सॉल्व करवाने की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली थी. अब तक पकड़े गये सातों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है.
ये भी पढ़ें-समालखा की महिला कॉन्स्टेबल और उसके पति का भी हो रहा था पेपर सॉल्व, दोनों फरार
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि सीआईए-2 की टीम आरोपी राकेश की धरपकड़ के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दंबिश दे रही थी. आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठिकाने बदलकर रह रहा था. पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने आरोपी की सूचना के संबंध में 5 हजार रूपए का इनाम घोषित करवाया गया था. सीआईए-2 पुलिस टीम ने सोमवार को पंजाब के सगरूर जिल् के गांव कोरियां में गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी राकेश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस टीम ने आरोपी राकेश को कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड पर लिया है.
क्या है मामला- थाना समलखा पुलिस को 14 फरवरी को गुप्त सूचना मिली थी कि केंद्रीय विद्यालय संगठन में टीजीटी के पद हेतु ऑनलाईन पेपर चल रहा है. मनबीर थींग निवासी पंजाब ने अपने साथियों के साथ मिलकर पंजाब के अमृतसर में लैब बना रखी है. मनबीर थींग की लैब में भी दोनों शिफ्टों का पेपर चल रहा है. बताया जा रहा है कि मनबीर ने साथियों के साथ मिलकर पेपर सॉल्व करवाने के लिए विभिन्न परीक्षार्थियों से पैसे लेकर पास करवाने का ठेका ले रखा है.
शाम 3 बजे से 6 बजे की शिफ्ट का ऑनलाईन पेपर चल रहा है. मनबीर थींग की टीम समालखा स्थित एक होटल में कमरा किराये पर लेकर पेपर सॉल्व कर रही थी. पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर होटल का कमरा नंबर 102 का दरवाजा खटखटा तो अंदर पांच लड़के पेपर सॉल्व कर रहे थे. उनके पास से लैपटॉप और ऑनलाइन पेपर बरामद हुआ था.
ये भी पढ़ें-हिसार में पेपर सॉल्वर गैंग गिरफ्तार, हिसार का युवक है मास्टरमाइंड