पानीपत: दरअसल मामला 2016 जुलाई महीने का है जब आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने लोकायुक्त को शिकायत भेजकर आरोप लगाया था कि जिले के हुडा सेक्टर 11 में गरीबों के लिए आरक्षित 22 आवासीय प्लाटों पर हैदराबादी देवपुरी शमशान समिति के दबंग लोगों ने अवैध कब्जा करके 22 शो रूम बना लिए थे.
पीपी कपूर ने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक रोहिता रेवड़ी का संरक्षण होने से हुडा अधिकारियों ने इस अतिक्रमण को नहीं गिराया है. लोकायुक्त को भेजी शिकायत में कपूर ने इन अवैध कब्जों को तत्काल धवस्त करने व कब्जे ना हटवाने के दोषी सभी अधिकारियों के विरूद्ध कारवाई की मांग की थी.
आपको बता दें लोकायुक्त रजिस्ट्रार की जांच में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर सहित पानीपत के दो सम्पदा अधिकारी विकास और दीपक घनघस अवैध कब्जा ना हटवाने व कब्जाधारियों से मिलीभगत के दोषी पाए गए हैं. पीपी कपूर की शिकायत पर लोकायुक्त जस्टिस एनके अग्रवाल ने इस मामले की जांच है.
HUDA की जमीन पर अवैध कब्जे के सामने आए आरोपी ये है मामला
मुख्य प्रशासक हुडा ने अपनी अंतरिम जांच रिपोर्ट में लोकायुक्त को सूचित किया कि सैक्टर 11 के प्लाट न. 516 से 530 के 15 प्लाटों पर जनवरी से मार्च 2016 में अवैध कब्जा करके 22 शोरूम बना दिए गए. अवैध कब्जों की शिकायत होने पर हैदराबादी शमशान समिति ने कब्जाई गई भूमि को अलॉट कराने के लिए मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगपत्र विधायक रोहिता रेवड़ी के माध्यम से सीएम को भिजवाया था.
लोकायुक्त रजिस्ट्रार की जांच रिपोर्ट
लोकायुक्त रजिस्ट्रार एमएस सुल्लर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जांच के दौरान हुडा के मुख्य प्रशासक से इन अवैध कब्जों को गिराने के लिए की गई कारवाई के बारे में बार-बार पूछा गया, लेकिन उन्होंने ना तो कोई सूचना दी और ना ही इस अतिक्रमण को हटवाया. जिससे स्पष्ट है कि वर्ष 2016 से हुडा पानीपत कार्यालय में नियुक्त अधिकारियों की हैदराबादी देवपुरी शमशान भूमि धर्मार्थ समिति के प्रधान से सांठगांठ थी.
इसलिए मुख्य प्रशासक हुडा और वर्ष 2016 से हुडा पानीपत में नियुक्त अधिकारी ड्यूटी पर लापरवाही के दोषी हैं. इन सभी के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की लोकायुक्त रजिस्ट्रार ने अपनी जांच रिपोर्ट में लोकायुक्त से सिफारिश की है. लोकायुक्त जस्टिस एनके अग्रवाल ने दोषी पाए गए अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. आपको बता दें कि इस केस की सुनवाई 9 अप्रैल को चंडीगढ़ में होगी.