हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार के रवैये से परेशान कर्मचारी, सरकार की तरफ से मिले पत्रों को जलाकर किया रोष प्रकट

27 अगस्त से मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे नगर निगम कर्मचारियों ने आज गेट मीटिंग का आयोजन किया. कर्मचारियों ने लघु सचिवालय के सामने फ्लाईओवर के नीचे जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार की तरफ से मिले पत्रों को जलाकर अपना रोष प्रकट किया.

सरकार के खिलाफ कर्मचारियों का प्रदर्शन.

By

Published : Sep 11, 2019, 3:16 AM IST

पानीपत: नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रधान सुभाष चंडालिया ने बताया कि वो बीती 8 सितंबर को करनाल में करीब 50 हजार कर्मचारी सीएम आवास पर पहुंचे थे, जिसके बाद मंच पर ही सीएम के ओएसडी खुलर ने करनाल के उपायुक्त के माध्यम से 9 तारीख को मिलने के लिए निमंत्रण भेजा, लेकिन जैसे ही कर्मचारी नेता मिलने पहुंचे तो नेताओ से न तो बातचीत की गई और न ही मिलने का समय दिया गया.


इसी के विरोध में आज कर्मचारियों ने गेट मीटिंग का आयोजन किया और अपना रोष प्रकट करने के लिए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार की तरफ से मिले पत्रों को जलाया.

क्लिक कर देखें वीडियो.


चंडालिया ने बताया अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो कल सभी कर्मचारी झाड़ू प्रदर्शन करेंगे, 12 तारीख को डीसी को ज्ञापन देंगे फिर उसके बाद भी अगर मांगे नहीं मानी जाती है तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठा जाएगा. इतना ही नहीं अगर आचार संहिता के दौरान भी हड़ताल के आदेश आता है तो आचार संहिता के दौरान भी कर्मचारी हड़ताल करने से पीछे नहीं रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details