पानीपत:प्रदेश में H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. जिले में वायरस से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है. पानीपत सामान्य अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किया जा रहा है. ऐसे लक्षणों वाले मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे जा रहे हैं. जल्दी आइसोलेशन वार्ड बनकर तैयार हो जाएगा. फिलहाल जिले में इस वायरस से कोई भी ग्रसित मरीज सामने नहीं आया है.
डिप्टी सिविल सर्जन सुनील सलूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जल्द ही आइसोलेशन वार्ड भी बनकर तैयार हो जाएगा. सभी समुदाय केंद्र और प्राइवेट अस्पतालों को आदेश दे दिया गया है, कि इस वायरस के कोई भी लक्षण दिखाई दें तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को संपर्क करें. तुरंत ही ऐसे लक्षण वाले टेस्ट करवाएं.