हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नीरज चोपड़ा का पलकें बिछाए इंतजार कर रहा पानीपत, बेटे के लिए मां ने की ये तैयारी

हरियाणा के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Javelin Thrower Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है. नीरज सोमवार को देश वापस लौटेंगे. उनके गृह जिले पानीपत में उनके स्वागत को लेकर जोरदार तैयारियां (neeraj chopra home welcome preparation) चल रही हैं.

neeraj chopra home welcome preparation
neeraj chopra home welcome preparation

By

Published : Aug 8, 2021, 10:07 PM IST

पानीपत:हरियाणा के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Javelin Thrower Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड (Neeraj Chopra Gold Tokyo Olympics) जीतकर भारत को ओलंपिक में एथलेटिक्स में पहला गोल्ड मेडल दिलवाया है. नीरज की इस जीत पर पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. सोमवार को नीरज भी देश लौट आएंगे.

देश लौटने पर नीरज का जोरदार स्वागत किया जाएगा. नीरज को सोमवार को दिल्ली में कई सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेना है. इसके बाद नीरज अपने घर पानीपत आएंगे. उनकी मां सरोज चोपड़ा ने कहा कि नीरज के पानीपत आने पर बढ़िया स्वागत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-नीरज के गोल्ड जीतने के बाद ओलंपिक एथलेटिक्स स्टेडियम में पहली बार बजा राष्ट्रीय गान, जानिए क्यों

उन्होंने कहा कि नीरज के स्वागत में बढ़िया-बढ़िया पकवान बनेंगे. इसके अलावा डीजे लगाकर डांस भी किया जाएगा. उनके बेटे ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर पूरी दुनिया में देश का नाम रौशन किया है. वहीं नीरज की चाची रेखा चोपड़ा ने कहा कि जब नीरज बेटा घर आएगा तो उसको स्पेशल मलाई खिलाउंगी. नीरज को मलाई बेहद पसंद है.

बता दें कि, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने रविवार को पानीपत पहुंचकर गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के माता-पिता को सम्मानित किया. इस दौरान गृह मंत्री अनिल विज भावुक (Anil Vij Emotional) भी हो गए थे. नीरज ने शनिवार को जैवलिन थ्रो में 87.58 मीटर तक भाला फैंक कर इतिहास रच दिया था, और भारत के लिए ओलंपिक एथलेटिक्स में पहला गोल्ड मेडल जीता.

ये भी पढ़ें-नीरज चोपड़ा के घर जाकर गृहमंत्री विज ने माता-पिता को किया सम्मानित

वहीं नीरज के पिता सतीश कुमार ने कहा कि हमें ये सम्मान पाकर खुशी हो रही है, नीरज कल वापस लौट आएगा और सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद पानीपत पहुंचेगा. हमारे बेटे ने सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रौशन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details