हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल से निकले किसान, कुछ ही देर में पहुंचेंगे पानीपत

हरियाणा और पंजाब के किसान कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे हैं. किसान करनाल से निकल चुके हैं और पानीपत पहुंचने वाले हैं. पानीपत पुलिस की यही कोशिश है कि पानीपत में स्थिति को नियंत्रण से बाहर ना जाने दिया जाए.

farmers protest in panipat over farm laws
farmers protest in panipat over farm laws

By

Published : Nov 26, 2020, 5:21 PM IST

पानीपत:कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा और पंजाब के किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. किसान कुछ ही देर पहले करनाल से निकल चुके हैं और अब पानीपत पहुंचेंगे. करनाल से किसान बैरिकेड तोड़कर निकले और नेशनल हाईवे पर कई बार पुलिस और किसानों के बीच झड़प की तस्वीरें सामने आईं.

करनाल से निकले किसान, कुछ ही देर में पहुंचेंगे पानीपत

अब किसान करनाल से तो निकल आए, लेकिन पानीपत में क्या स्थिति रहेगी ये देखने वाली बात होगी. जहां तक पुलिस प्रशासन की बात है कि पुलिस ने पानीपत हाईवे पर भी बैरिकेडिंग कर दी है. पानीपत पुलिस की यही कोशिश है कि पानीपत में स्थिति को नियंत्रण से बाहर ना जाने दिया जाए.

ये भी पढे़ं-किसानों को रोकने के लिए सोनीपत पुलिस ने हलदाना बॉर्डर पर सड़क खोदी

गौरतलब है कि किसानों का प्रदर्शन कई जगह आक्रामक हो रहा है. जिसको लेकर सोनीपत-पानीपत हलदाना बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है. जीटी रोड पर मिट्टी और पत्थर डालकर मार्ग को अवरुद्ध किया गया है. एडीजीपी संदीप खिरवार खुद यहां मोर्चा संभाल रहे हैं. कई आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

पुलिस ने की खुदाई

पुलिस द्वारा नेश्नल हाई-वे पर खुदाई की गई है और बड़े-बड़े पत्थर डाल कर उनको बांध दिया गया है. साथ ही भारी संख्या में ट्रकों को यहां पर लगा दिया गया है. पुलिस लगातार यहां पर कड़ी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details