हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत की उपायुक्त ने दी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी, बोलीं- 15 दिन में मिलेगा क्रेडिट कार्ड

पानीपत की उपायुक्त ने कहा कि किसान को 15 दिन में क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा. उपायुक्त हेमा शर्मा ने लघु सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी.

Deputy Commissioner of Panipat
Deputy Commissioner of Panipat

By

Published : Feb 8, 2020, 5:21 PM IST

पानीपत: नवनियुक्त उपायुक्त हेमा शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब पशुपालन और मछली पालन से जुड़े किसान क्रेडिट योजना से आर्थिक लाभ प्राप्त कर अपनी आजीविका को आगे बढ़ा सकते हैं.

उपायुक्त ने दी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी

इससे पहले इस योजना के तहत इन किसानों के लिए इस तरह का प्रावधान नहीं था. जिले में अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पीएम पोर्टल पर 50498 किसान रजिस्टर किए जा चुके हैं.

पानीपत की उपायुक्त ने दी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी

उन्होंने कहा कि हर किसान को 15 दिन में किसान का क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा. उपायुक्त हेमा शर्मा ने शनिवार को लघु सचिवालय के प्रथम तल के सभागार में आयोजित पत्रकार पत्रकार वार्ता के दौरान ये जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- 34वें सूरजकुंड मेले में हिमाचल ने बिखेरे सांस्कृतिक रंग, पर्यटकों ने खूब लिया आनंद

उन्होंने बताया कि ये योजना आगामी 15 दिवसीय विशेष अभियान के तहत मिशन मोड में आगे बढ़ाई जाएगी. ये विशेष अभियान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत चलाया गया है. उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पात्र किसानों को बैंक के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details