पानीपत: पूरे देश में जेईई व नीट परीक्षा रद्द करवाने को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. सूबे के भी सभी जिलों में इस परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. पानीपत में भी शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोष प्रकट किया और सरकार से परीक्षा को रद्द करवाने की मांग की. शुक्रवार को जिला लघु सचिवालय के सामने कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कोरोना काल में परीक्षा करा रही है. ये सरासर गलत बात है. इससे बच्चों की जान संकट में आ सकती है.