हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में 2 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, अब जिले में मात्र 3 एक्टिव केस

कोरोना का कहर पूरे विश्व में जारी है. भारत में हरियाणा सहित सभी राज्य इस खतरनाक वायरस से लड़ रहे हैं. हरियाणा में जहां एक तरफ संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ मरीज इससे लड़ कर ठीक होकर घर भी लौट रहे हैं. पंचकूला में भी दो मरीजों की रिपोर्ट इलाज के बाद नेगेटिव आई है.

corona patients report came negative in panchkula
अब जिले में मात्र 3 एक्टिव केस

By

Published : Apr 11, 2020, 11:33 AM IST

पंचकूला: नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित दोनों महिला मरीजों की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है. दोनों मरीजों की रिपोर्ट के बाद अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली है. खड़क लमंगोली की रहने वाली महिला में कोरोना के लक्षण थे, जिसके बाद महिला का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया, रिपोर्ट पॉजिटीव आई और इलाज पंचकूला अस्पताल में शुरू हुआ. इसी बीच महिला के इलाज में लगी अस्पताल की एक नर्स भी संक्रमित हो गई. और उसका भी इलाज यहां शुरु हुआ.

क्लिक कर देखें संवाददाता की रिपोर्ट

दोनों महिला मरीजों का इलाज यहीं होने लगा और फिर से सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया, जिसमें इन दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि एहतियात के तौर पर अभी भी इन दोनों मरीजों को आइसोलेशन में ही रखा गया है.

ये भी पढ़ें- पड़ताल: लॉकडाउन के दौरान हरियाणा के छात्रों को कितनी रास आ रही है ऑनलाइन पढ़ाई?

बता दें कि पंचकूला में कोरोना पॉजिटिव मामला सबसे पहले पंचकूला के गांव खड़कमंगोली से सामने आया था. खड़कमंगोली गांव की महिला चंडीगढ़ में एक युवती की मसाज करने गई थी जोकि विदेश से लौटी थी. वहीं खड़कमंगोली गांव की महिला का इलाज कर रही पंचकूला की एक स्टाफ नर्स को भी महिला से कोरोना का संक्रमण हो गया था.बताया जा रहा है कि दोनों महिलाओं को अस्पताल प्रशासन से अगले कुछ घंटों में छुट्टी मिल सकती है.

दोनों मरीजों के टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आ गई है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्यां 136 रह गई है. अब पंचकूला में मात्र तीन ही एक्टिव केस रह गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details