हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच पंचकूला कैसे बना दूसरे जिलों के लिए नजीर, जानें CMO की जुबानी

विश्‍वव्यापी कोविड 19 महामारी के इस दौर में राजकीय फलक पर पंचकूला हरियाणा के दूसरे जिलों के लिए एक नजीर बनकर उभरा है. केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ और 28 एक्टिव कोरोना केस वाले जिले अंबाला से लगे होने के बावजूद पंचकूला के लिए खुद को कोरोना से बचाए रखने की बड़ी चुनौती थी और पंचकूला के कोरोना वॉरियर्स ने इस चुनौती स्वीकार करते हुए ऐसा काम किया कि अब पंचकूला जिला कोरोना फ्री जिला बनने से मात्र एक कदम ही दूर है.

chat with panchkula cmo jagbir kaur
पंचकूला की सीएमओ डॉ. जगबीर कौर से बातचीत

By

Published : May 7, 2020, 9:21 PM IST

पंचकूला: जिले की एसएमओ डॉ. जगबीर कौर ने ETV भारत से डिजीटल चैट के दौरान बताया कि वो कौन-कौन से कदम थे, जिससे उन्होंने पंचकूला को 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज वाले जिले से अब एक एक्टिव केस वाले जिले तक पहुंचाया. पंचकूला फिलहाल ऑरेंज जोन में है और अब इस जिले में मात्र एक एक्टिव केस है.

बातचीत के दौरान डॉ जगबीर कौर ने बताया कि पंचकूला को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए, उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस के साथ कदम से कदम मिला कर काम किया. अभी भी जैसे ही उन्हें किसी कोरोना संदिग्ध की सूचना मिलती है उनका टेस्ट किया जाता है और उन्हें सर्विलांस पर रखा जाता है. सीएमओ ने कहा कि हम अब तक 17 मरीजों का सफलातपूर्व इलाज कर चुके हैं और अब मात्र एक मरीज ही कोरोना से संक्रमित है.

क्लिक कर देखें पूरी बातचीत.

अन्य संक्रमित जिलो को लेकर पंचकूला सीएमओ डॉ. जगबीर कौर ने कहा कि NCR से लगे होने के चलते कुछ जिलो में केस बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद लोगों की आवाजाही पहले की तुलना में बढ़ गए हैं, इससे कुछ केस बढ़ सकते हैं लेकिन हरियाणा आने वाली स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है.

डॉ जगबीर कौर ने दूसरे जिलों के लिए कहा कि पूरे हरियाणा में टेस्टिंग बढाई जा रही है, और ऐसे जिले जहां ज्यादा मामले आ रहे हैं वहां रेपिड टेस्टिंग जारी है. रेड जोन और ऑरेंज जोन में कंटेनमेंट जोन्स बनाकर लगातार संक्रमण के खतरे को कम करने की कोशिश जारी है.

बता दें कि हरियाणा में दूसरे लॉकडाउन के अंतिम पड़ाव पर अचानक कोरोना के मामलों में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई और ये बढ़ोतरी लगातार जारी है. एक समय था जब हरियाणा ने बेहतरीन काम करते हुए कोरोना मरीजों की संख्या 100 से भी कम कर ली थी, लेकिन एक फिर से कोरोना केस बढ़ते हुए 300 के पार पहुंच चुके हैं और कुल मरीजों की संख्या 700 को छूती दिख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details