पंचकूला: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) ने मंगलवार को पंचकूला में साकेत अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान राज्यपाल ने अस्पताल को जल्द अपग्रेड कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि आमजन को हड्डी, जोड़ व फिजियोथैरेपी से सम्बन्धित बेहतर चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पंचकूला के मदर टैरेसा साकेत ओर्थोपडिक अस्पताल में सभी तरह की ढांचागत सुविधाएं बढ़ाकर अपग्रेड किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीज स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें.
उन्होंने अपने इस दौरे के दौरान साकेत अस्पताल में उपलब्ध सभी चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया और अस्पताल में आए मरीजों से पूछताछ कर वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी ली. इस दौरे में उनके साथ उनके सचिव अतुल द्विवेदी भी उपस्थित रहे. राज्यपाल ने अस्पताल के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मरीजों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा शुरू करवाएं ताकि पहले से ही पंजीकरण करवाकर मरीज ज्यादा सुविधाओं का लाभ लें. इससे मरीजों के समय की भी बचत होगी.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा स्थगित, जानिए कब होगा अब पेपर