पंचकूला: मान्यता प्राप्त शक्ति पीठ श्री चंडी माता मंदिर को सरकार ने लिया अपने अधीन ले लिया है. चंडी मंदिर की मैनेजमेंट में सुधार लाने के लिए ये कदम उठाया गया है. श्रद्धालुओं को बेहतर सुख सुविधाएं देने को लेकर और व्यवस्थाओं में बदलाव लाने के लिए ये फैसला लिया गया है.
बता दें, पंचकूला स्थित प्रसिद्ध सतयुगी चंडी माता मंदिर का इतिहास बड़ा ही प्रभावशाली रहा है. इस मंदिर में चैत्र और अश्विन मॉस के नवरात्रों में काफी भीड़ रहती है. पवित्र चंडी माता मंदिर पंचकूला में ऐतिहासिक नगर मनीमाजरा के निकट शिवालिक पर्वतमालाओं की गोद में एकदम मनोरम एवं शांत वातावरण में स्थित है.