पंचकूला: कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, जहां रविवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हुई थी तो वहीं पिछले 24 घंटों में 508 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के पुष्टि हुई है.
पंचकूला की कोविड लैब में रविवार को 508 नए कोरोना संक्रमित मरीजों पुष्टि हुई जिसमें 179 मरीज पंचकूला जिले के हैं. इन 179 मरीजों में से 103 पुरुष और 76 महिलाएं शामिल हैं तो वहीं पंचकूला सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें:पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा हुए कोरोना पॉजिटिव, मेदांता में भर्ती
कोरोना के बढ़तो मामलों पर सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि पंचकूला में कल देर शाम से अब तक कोविड लैब में 508 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं आज पंचकूला के सेक्टर 20 में 66 वर्षीय बुजुर्ग महिला, सेक्टर 15 में 67 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति, हंगोला गांव में 52 वर्षीय महिला और सेक्टर 8 में 86 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हुई है, जबकि पंचकूला में अब तक कुल 168 लोगों की कोराना संक्रमण से हो चुकी है मौत.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में हुआ कोरोना ब्लास्ट, शनिवार को आए एक दिन में सबसे ज्यादा 7,717 मरीज
बता दें की पंचकूला में मौजूदा समय में 1,976 कोरोना संक्रमित मरीज है, जबकि 14,644 ऐसे मरीज है जो कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं पंचकूला जिले में अब तक 2,49,773 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं और अबतक 212 स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.