हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में 16 ITBP और 18 CRPF जवान मिले कोरोना संक्रमित

पंचकूला में अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में 47 नए कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. 16 आईटीबीपी और 18 सीआरपीएफ के जवानों में कोरोना संक्रमण मिला है.

corona positive
corona positive

By

Published : Jul 21, 2020, 7:57 PM IST

पंचकूला: मंगलवार को पंचकूला में कुल 47 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिन 47 मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है, उनमें से 16 आईटीबीपी के जवान हैं, 18 सीआरपीएफ के जवान हैं, इसके अलावा अन्य मरीज पंचकूला से हैं.

नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इन 47 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में मंगलवार को 16 आईटीबीपी और 18 सीआरपीएफ के जवानों में कोरोना संक्रमण मिला है.

इसके अलावा, पंचकूला के सेक्टर-15, पिंजौर, महेशपुर, खेड़ावाली में 13 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मामले वो सामने आ रहे हैं जो कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं.

सभी संक्रमितों को किया गया आइसोलेट

सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है. वहीं इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है.

उन्होंने कहा कि इसी के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने और उन्हें ट्रेस करने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है, ताकि उन्हें भी क्वारंटाइन किया जा सके और उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें.

ये भी पढ़ें-अंबाला में मिले कोरोना के 55 नए केस, 72 हुए डिस्चार्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details