हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में मांगों को लेकर PWD विभाग के कर्मचारियों का प्रदर्शन

पलवल में ठेके पर दिए काम का विरोध करते हुए पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

pwd worker protest in palwal
पलवल में PWD मैकेनिकल वर्कर यूनियन का प्रदर्शन

By

Published : Aug 28, 2020, 4:54 PM IST

पलवल: पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन ने शुक्रवार को जन स्वास्थ्य अधीक्षक अभियंता के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. जिसमें पलवल, होडल और हथीन के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. कर्मचारियों ने अधीक्षक अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की और सरकार और विभाग पर जमकर आरोप लगाए.

यूनियन के पदाधिकारी विजयपाल डागर ने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग में मेंटेनेंस और ऑपरेशन का कार्य ठेके पर दिया गया था. जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता के साथ मीटिंग कर इस कार्य को रद्द करने की मांग की गई है. अधीक्षक अभियंता ने 10 दिन का आश्वासन दिया है कि आगे इस कार्य को ठेके पर नहीं दिया जाएगा.

पलवल में PWD विभाग के कर्मचारियों का प्रदर्शन

वहीं यूनियन के दूसरे पदाधिकारी चंद्रप्रकाश तेवतिया ने कहा कि जो काम हमारे कर्मचारियों को करने थे, उन्हें ठेकेदारों द्वारा कराया जा रहा है और जो हमारे कर्मचारी पंचायतों में लगे है उन्हें सरपंच समय पर पैसा नहीं देते. उन्होंने बताया कि पंचायतों में टयूवैल ऑपरेटर्स और ठेके पर लगे कर्मचारियों को समय पर वेतन देने की मांग की गई.

ये भी पढ़िए:रोहतक: स्कूटी सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचला, एक की मौत

इसके साथ ही तेवतिया ने कहा कि जो पैसा सरकार द्वारा मास्क या सैनेटाइजर के लिए भेजे गए हैं, वो भी विभाग की ओर से अबतक नहीं दिए गएहैं. उन्होंने विभाग के अधिकारियों पर इस पैसे को भी खाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा की पलवल एक्सईएन ने 3 लाख रुपये कोरोना के समय में निकले, लेकिन किसी कर्मचारी को कुछ नहीं मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details