पलवल: सीबीएसई और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष युद्धवीर सिंह ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया. सीबीएसई और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से जुडे़ स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष और रिटायर्ड स्कवार्डन लीडर युद्ववीर सिंह ने आरोप लगाया कि आरटीई एक्ट 134 ए के तहत होने वाले दाखिलों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है.
युद्ववीर सिंह, जिला अध्यक्ष, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन 'अभिभावक फर्जी सर्टिफिकेट बनवा रहे हैं'
उन्होंने कहा कि पंजाब एंव हरियाणा हाई कोर्ट के फैसलों को नजरअंदाज कर सरकार और प्रशासन आरटीई एक्ट 2009 के प्रावधानों को गलत बताकर गड़बड़ घोटाला किया जा रहा है. फर्जी सार्टिफिकेट बनवाकर अभिभावक आ रहे हैं.
'बीपीएल कार्ड होल्डर को मिलेगा दाखिला'
उन्होंने कहा कि केवल बीपीएल कार्ड होल्डर वाले गरीब बच्चों को 134 ए के तहत एडमिशन मिलना चाहिए. मगर गैरकानूनी ढंग से फर्जी आय प्रमाण पत्र बनवाकर दाखिले दिलवाए जा रहे हैं. वह केवल उन्हें ही एडमिशन देंगे जो वास्तव में ही गरीब हैं और उनके पास बीपीएल कार्ड होगा.
उन्होंने सवाल किया कि जो स्टूडेंट पिछले तीन चार साल से नॉर्मल फीस देकर पढ़ रहे हैं, वे अब कैसे गरीब होने का सार्टिफिकेट बनवा लाए हैं, इसकी जांच होनी चाहिए. ऐसे फर्जी आय प्रमाण पत्र बनवाने और बनाने वाले अधिकारियों के खिलाफ मामले दर्ज होने चाहिए.
'शिक्षा अधिकारी ने आरोपों को बताया निराधार'
इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने बताया कि जो आरोप लगाए गए वे बिल्कुल निराधार है. सभी प्राईवेट स्कूलों को सरकार के नियमों का पालन करना चाहिए. यदि उन्हें शक है कि किसी अभिभावक ने आय का गलत सार्टिफ्किेट बनाकर दाखिला कराया है तो उसकी जांच कराएं और यदि सार्टिफ्किेट गलत पाता है तो उन्हें पूर्ण अधिकार है कि वे ऐसे अभिभावकों के प्रति एफआईआर दर्ज कराए.