हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल पुलिस ने हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर दिखाई सख्ती, किसानों को उठाया

पलवल में हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर पुलिस ने सख्ती करना शुरू कर दिया है. यहां धरने पर बैठे किसानों को हटाया जा रहा है और किसी भी आंदोलनकारी को हरियाणा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा.

palwal police removed farmers protest
palwal police removed farmers protest

By

Published : Jan 29, 2021, 10:26 PM IST

पलवल: जिले में धरने पर बैठे किसानों को पुलिस द्वारा हटाया जा रहा है. पुलिस प्रशासन द्वारा हरियाणा यूपी बॉर्डर पर शख्ती बढ़ा दी गई है और पुलिस द्वारा हर वाहन की चेकिंग भी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि किसी भी सूरत में गाड़ियों पर झंडे लगाकर ले जाने वाले और किसान के रूप में जाने वाले लोगों को हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

हरियाणा यूपी बॉर्डर पर खड़े पुलिस टीम के इंचार्ज सुरेंद्र राठी ने बताया कि उनके पास उच्च अधिकारियों के आदेश हैं कि जिस तरह से 26 जनवरी को दिल्ली में घटना हुई है इस तरह की घटना दूसरी जगह कहीं पर ना हो इसलिए हरियाणा की तरफ जाने वाले किसानों के रूप में लोगों को रोका जा रहा है.

ये भी पढ़ें-टिकैत के आंसुओं ने किसान किए एकजुट, दिल्ली के लिए निकले सैकड़ों ट्रैक्टर

उन्होंने कहा कि जो किसान धरने पर बैठे थे उनको हटाया जा रहा है. हर वाहन की चेकिंग की जा रही है. किसी भी सूरत में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. अगर कोई कानून का उल्लंघन करेगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details