पलवल: लघु सचिवालय के निकट देर रात पुलिस व कार सवार बदमाशों में मुठभेड़ (encounter in palwal) हुई. मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसमें कई पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे. वहीं जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसे उपचार के लिए पलवल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को काबू कर लिया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया. डीएसपी शिव अर्चन शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को करीब 10 बजे कैंप थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कैलाश चद्र भड़ाना व सब इंस्पेक्टर लक्ष्मीनारायण के साथ रात्रि गश्त पर थे.
असावटा फाटक के समीप उन्हें एक ऑल्टो कार में बैठे चार युवक दिखाई दिए. कार के अगली नंबर प्लेट पर सरपंच लिखा था. शक होने पर पुलिस ने कार सवार युवकों को रुकने का इशारा किया तो युवकों ने कार को गांव कुसलीपुर की तरफ दौड़ा दिया. इसके बाद सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर विश्व गौरव व किठवाड़ी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रीतम सिंह को मामले की सूचना देकर नाकेबंदी करने के लिए कहा गया. लघु सचिवालय के निकट रहराना रोड़ पर पुलिस ने नाकेबंदी कर दी. नाका को देखकर बदमाशों ने कार रोककर सीधी पुलिस पर गोली चला दी जो कि कैंप थाना प्रभारी की गाड़ी की बाई तरफ की खिड़की में लगी.
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने नीचे की तरफ तीन गोलियां चलाईं और तीन बदमाशों को काबू कर लिया. उसी दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जबकि एक बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. काबू किए गए बदमाशों में होडल के गांव बेढा पट्टी निवासी राहुल के हाथ में देसी कट्टा बरामद हुआ, जिसे खोलकर देखने पर एक जिंदा कारतूस मिला. इसके अलावा गांव ताराका निवासी दिनेश व डीग निवासी कपिल को भी काबू किया, जबकि गांव डीग निवासी पवन फरार हो गया. पुलिस ने घायल राहुल को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया.