हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

8 अगस्त को मनाया जाएगा कृमि मुक्ति दिवस, 1 से 19 साल के बच्चों को पिलाई जाएगी दवा

इस साल 8 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा, जिसमें एक साल से लेकर 19 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवाई पिलाई जाएगी.

8 अगस्त को मनाया जाएगा कृमि मुक्ति दिवस

By

Published : Aug 2, 2019, 11:31 PM IST

पलवल: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 8 अगस्त को मनाया जाएगा. इस मौके पर 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा पिलाई जाएगी.

जानकारी देती डिप्टी सीएमओ
डिप्टी सीएमओ डॉ. सुनीता शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संदर्भ में एक बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक में मौजूद लोगों को कृमि मुक्ति दिवस के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 8 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा पिलाई जाएगी और जो बच्चे 8 अगस्त को एल्बेंडाजोल की पीने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 20 अगस्त को एल्बेंडाजोल की दवा पिलाई जाएगी.

अभियान के तहत सरकारी और प्राइवेट स्कूलों, प्ले स्कूलों और ईट भट्टों पर काम करने वाले बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा पिलाई जाएगी. इसके अलावा झुग्गी झोपड़ियों वालों को भी कवर किया जाएगा. सरकार ने यह कार्यक्रम बच्चों में खून की कमी को पूरा करने के लिए चलाया है. कीड़ों की वजह से 70 प्रतिशत बच्चों में खून की कमी पाई जाती है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने बच्चों को दवा पीने के लिए प्रोत्साहित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details