हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद से बिहार जा रहे 14 प्रवासी मजदूर पलवल पुलिस ने पकड़े

प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. बताया जा रहा है कि फरीदाबद से 14 प्रवासी मजदूर साइकिल पर सवार होकर बिहार जा रहे थे. जिन्हें पलवल पुलिस द्वारा रोक लिया गया. साथ ही उन्हें एक ट्रक में बैठाकर फरीदाबाद वापस भेज दिया गया.

Migrant laborers going to Bihar caught in Palwal
पलवल: फरीदाबाद से बिहार जा रहे 14 प्रवासी मजदूर पलवल पुलिस ने पकड़े

By

Published : Apr 29, 2020, 1:01 PM IST

पलवल: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. ताजा मामला पलवल से सामने आया है. फरीदाबाद से कुछ प्रवासी मजदूर पलवल होते हुए बिहार जा रहे थे.

बताया जा रहा है कि फरीदाबाद से 14 प्रवासी मजदूर साइकिल पर सवार होकर पलवल होते हुए बिहार जा रहे थे. जिन्हें पसवल कैंप थाना पुलिस ने रोक कर एक ट्रक में बैठाकर वापस फरीदाबाद के लिए रवाना कर दिया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा ने उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि यदि उन्होंने आगे से ऐसा किया, तो उनके खिलाफ धारा 188 के तहत क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पलवल: फरीदाबाद से बिहार जा रहे 14 प्रवासी मजदूरों पलवल में पकड़े गए

देश में कोरोना के कहर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया था. जिसे दूसरे चरण में 3 मई तक बढ़ा दिया गया. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. वहीं लॉकडाउन के दौरान गरीब प्रवासी मजदूरों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रवासी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है.

ये भी पढ़िए:Exclusive- कोरोना महामारी से कैसे करें बचाव, जानें डॉ नरेश त्रेहान से

लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन ने लोगों को घर में रहने के लिए कहा है. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. वहीं इस दौरान फरीदाबाद से 14 प्रवासी मजदूर साइकिल पर सवार होकर बिहार जा रहे थे जिन्हें पलवल के आगरा चौक पर कैंप थाना पुलिस के कर्मियों ने रोक लिया. और उन्हें एक ट्रक में बैठकर वापस फरीदाबाद के लिए रवाना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details