हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चुनाव नजदीक और वादों का दौर शुरू! 'अब 24 घंटे मिलेगी बिजली और पानी की सुविधा'

उन्होंने कहा कि हरियाणा में पलवल के हथीन क्षेत्र में 35 करोड़ रूपए की लागत से नहरों को पक्का करने का कार्य किया जा रहा है.

राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

By

Published : Jul 27, 2019, 7:30 PM IST

पलवलःहरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में लाजमी है कि राजनीतिक दल जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में हथीन क्षेत्र में भी 35 करोड़ रूपए की लागत से नहरों को पक्का करने का कार्य किया जा रहा है. इस काम के पूरा होने पर नहरों और रजवाहों में टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा.

क्लिक कर सुनें राज्यमंत्री का बयान

इस परिजोयना से मिलेगा मीठा पानी!
राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि हथीन के गांवों में खारे पानी की समस्या को दूर करने के लिए रेनीवेल परियोजना शुरू की गई है. रेनीवेल परियोजना के माध्यम से गांवों में पीने का मीठा पानी पहुंचाया जाएगा. राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर शनिवार को गांव अहरवां में आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे.

राजनीति या सरकार की विकास नीति?

इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि हथीन क्षेत्र के गांवों में बिजली, पानी, सड़क की समस्याएं प्रमुख हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए जर्जर तारों को बदलने का कार्य किया जा रहा है. ये कार्य पूरा होने के बाद गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी. वहीं अधूरे पड़े सड़कों के निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details