पलवल: ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के बाद किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद अब किसान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के चक्कर काट रहे हैं.
फसल बीमा का फॉर्म जमा करवाने के लिए किसान काट रहे चक्कर, ये हो रही परेशानी
जिले में फसल बीमा योजना के फॉर्म जमा करवाने के लिए किसानो को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे रहे हैं. इसके साथ ही किसान बैंक के भी चक्कर काट रहे हैं.
फॉर्म जमा करवाने के लिए जद्दोजहद करते किसान
किसानों को हो रही परेशानी
किसानों ने बताया कि अगर आज उनका फार्म जमा नहीं हुआ तो उन्हें फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिलेगा. वहीं फसल बीमा योजना की किश्त बीमा कंपनी को जमा करा दी गई है. उसके बावजूद भी किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.