पलवल:प्रदेश के पशुपालकों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालकों के लिए ऋण देने की योजना बनाई गई है.
शिविर का आयोजन हुआ
इसी को लेकर शुक्रवार को पशु विभाग की उपनिदेशक डॉ. नीलम आर्य द्वारा पशुपालकों के फॉर्म भरवाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर बैंक के भी अधिकारी मौजूद रहे. फॉर्म भरने के लिए पशुपालकों की भारी भीड़ जमा हो गई.
शिविर में पशुपालकों को पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए जागरूक भी किया गया. इस अवसर पर दर्जनों गांवों के सैकड़ों पशुपालकों द्वारा पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के लिए फॉर्म भरवाए गए और मौके पर ही बैंक अधिकारियों को फॉर्म सौंपे गए.
पशुपालकों ने पशुधन क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया, देखें वीडियो. क्या है योजना?
डॉक्टर नीलम आर्य ने बताया कि इस योजना के तहत पशुपालकों को पशुओं के रखरखाव के लिए नियम अनुसार ऋण दिया जाएगा जिसका 6 आसान किस्तों में 1 साल के अंदर भुगतान करना होगा. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जिले में 36,000 पशुपालकों को उक्त योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना का अधिक से अधिक पशुपालकों को लाभ देने के लिए बैंक शाखा प्रबंधकों को आदेश दिए गए हैं.
किस पशु पर मिलेगा कितना ऋण ?
नीलम आर्य ने बताया कि 1 साल के लिए ऋण राशि उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें गाय के लिए 40 हजार 783 रुपये, भैंस के लिए 60 हजार 249 रूपये, भेड़-बकरी के लिए 4 हजार 63 रुपये और सूअर के लिए 16 हजार 337 रुपये का ऋण दिया जाएगा.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
आवेदन करने के लिए आवेदकों को फॉर्म के साथ शपथ पत्र, केवाईसी पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ अन्य दस्तावेज जमा करने होंगे. बता दें कि, शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें- सिरसा में पीटीआई टीचर्स को हरियाणा प्राथमिक विद्यालय संघ ने दिया समर्थन