नूंह:केंद्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम लोकसभा से सांसद राव इंद्रजीत सिंह गुरुवार को जिला मुख्यालय नूंह स्थित अनाज मंडी में पहुंचे. उन्होंने लंबे समय बाद कार्यकर्ताओं की बैठक ली. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने घाटमीका के जुनैद व नासिर हत्याकांड पर कहा कि ये जो दोनों शख्स थे, हालांकि हमारे राज्य के नजदीकी राजस्थान जो कि पड़ोसी जिला है, वहां के रहने वाले थे. लेकिन इस तरह की बात किसी के साथ नहीं होनी चाहिए. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेकर किसी की हत्या करना सबसे बड़ा जुर्म है. जिसने यह किया है, उसे दोषी करार करके कायदे के अनुसार सख्त से सख्त सजा दिलवाने का मेरा प्रयास रहेगा.
बजट को लेकर केंद्रीय मंत्री बोले कि हरियाणा सरकार की नियत साफ है और मेवात के विकास को गति देने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान के युवकों की निर्मम हत्या मामले में पुलिस प्रशासन का कोई अधिकारी व कर्मचारी शामिल है, तो उसकी जांच कराएंगे. कोई भी अगर जांच में दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. केंद्रीय मंत्री राव सिंह ने कहा कि मैंने क्षेत्र के लोगों की आवाज बुलंद करने में कभी कोई कोर कसर बाकि नहीं रखी है. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए का कार्य जुलाई अगस्त महीने में शुरू हो जाएगा.
इस परियोजना पर करीब 340 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी. नूंह से मुंडका बॉर्डर तक मार्ग फोरलेन बनेगा. इसके अलावा अगर नगीना- तिजारा मार्ग की बात करें तो 2 माह के बाद उसका टेंडर लग जाएगा. इसके अलावा बात अगर कोटला झील की करें, तो उसका विस्तार होना चाहिए. फिलहाल वह 108 एकड़ में बनाई गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर उपजाऊ भूमि में जलभराव की वजह से बिजली नहीं हुई, तो उसका मुआवजा भी किसानों को मिलना चाहिए. मेवात कैनाल का पानी मेवात के किसानों को दिलाने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेंगे.