नूंह: जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक बुधवार को नूंह लघु सचिवालय की दूसरी मंजिल पर स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित की गई. इस बैठक में कुल 15 परिवादों की सुनवाई की गई. जिनमें 9 पुराने तथा 6 नए परिवाद शामिल थे. नूंह में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के दौरान पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया.
नूंह जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, प्रदूषण नियंत्रण विभाग, नगरपालिका इत्यादि से संबंधित शिकायतें रखी गई. पहली शिकायत में एसडीएम तावडू को रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया. वहीं दूसरी शिकायत कार्यकारी विभाग लोक निर्माण विभाग एवं जन स्वास्थ्य विभाग से संबंधित थी. जिस पर काम सुचारू होने पर इसका निपटारा कर दिया गया.
ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में आई तीसरी शिकायत कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग से संबंधित थी. जिस पर इस महीने आगामी 30 जून तक कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए. नगर पालिका फिरोजपुर झिरका से संबंधित शिकायत पर सुनवाई करते हुए इसे रद्द कर दिया गया. बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए गए कि इस मामले में तार की जगह केबल बिछाई जाए ताकि लोगों को कोई दिक्कत ना हो.
डीएफएससी विभाग की एक अन्य शिकायत पर राशन कार्ड बनाने के बाद मामला रद्द कर दिया गया. जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से संबंधित एक मामले को फाइल किया गया है और कोर्ट का फैसला आने पर ही समाधान की बात कही गई. प्रदूषण नियंत्रण विभाग से संबंधित शिकायत को सुनते हुए इसे फाइल कर दिया गया. जिसमें एक सरपंच ने प्रदूषण से संबंधित शिकायत लगाई थी. इस तरह से सभी पुराने परिवादों का निपटारा कर दिया गया.