नूंह: जिले में सम्पन्न हुए पंचायत चुनावों (Panchayat elections in Nuh) की मतगणना को लेकर पुलिस ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं. पुलिस ने 6 जगह बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के लिए डीएसपी तथा इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों की अगुवाई में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.
एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अधिकारियों-कर्मचारियों सहित 1200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जिसमें एसपीओ, होमगार्ड व पुलिस के जवान शामिल हैं. एसपी ने शनिवार को सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने सभी उम्मीदवारों के साथ बैठक कर निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए.