नूंह: हरियाणा के सबसे पिछड़े नूंह जिले में भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया अब रफ्तार पकड़ने लगी है. कोरोना महामारी से जान बचाने के लिए वैक्सीन ही सबसे कारगर हथियार है, इस बात को अब लोग समझने लगे हैं और टीकाकरण कराने के लिए आगे आने लगे हैं.
शुरुआत में राज्य में सबसे कम टीकाकरण इसी जिले में था, लेकिन अब आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो नूंह जिले में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 59,536 लोगों को अब तक लग चुकी है और दूसरी डोज 9,988 लोगों को लगाई जा चुकी है. अब तक जिले भर में 69,524 लोगों का टीकाकरण हो चुका है.
ये भी पढ़ें:रामदेव पर बवाल के बीच पतंजलि की कोरोनिल खरीदेगी हरियाणा सरकार, कोरोना मरीजों में बांटी जाएगी मुफ्त
डॉक्टरों के मुताबिक टीका लगने के बावजूद भी लोगों को घरों से बाहर निकलते समय मास्क लगाकर रहना, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना और बार-बार हाथों को साबुन से धोना जरूरी है. डॉक्टर्स का कहना है कि टीकाकरण से पहले हर व्यक्ति को कोविन ऐप पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. 18 से 44 वर्ष आयु के लोग रजिस्ट्रेशन कराने के बाद इंजेक्शन लगवाने के लिए स्लॉट खोलने पर अपॉइंटमेंट लेंगे, तब उनको इंजेक्शन लगाया जाएगा.