नूंह: हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद जिले में लगातार शांति बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं. इस कड़ी में सर्व समाज अमन कमेटी नगीना की पहली बैठक में मौलाना मुफ्ती रफीक अहमद और स्वामी वेद प्रकाश परमार्थी ने गले मिलकर हिंदू मुस्लिम एकता की मजबूती का संदेश दिया. वीरवार को आयोजित बैठक में महर्षि दयानंद आदर्श गौशाला मरोड़ा के संचालक स्वामी वेद प्रकाश परमार्थी ने कहा कि, मेवात क्षेत्र में कभी दंगे नहीं हुए. लेकिन, कुछ लड़कों की नादानी के कारण इलाके की छवि धूमिल हुई है.
ये भी पढ़ें:Nuh Violence Update: नूंह में हिंसा के बाद बुलडोजर की कार्रवाई का मामला, हाईकोर्ट में आज चीफ जस्टिस के समक्ष होगी सुनवाई
महर्षि दयानंद ने कहा कि, हिंसा के कारण सबसे ज्यादा नुकसान हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को हुआ है. उन्होंने कहा कि आज भी दुनिया मेवात की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देती हैं. इस नई शुरुआत को मिलजुल कर आगे बढ़ाना जिससे भविष्य में कोई परेशानी न आए. महर्षि दयानंद ने कहा कि, हमें गांव-गांव जाकर ग्रामीणों के दिलो-दिमाग पर छाए खौफ को भी दूर करना होगा.
नूंह में हिंसा के बाद क्षेत्र में शांति बहाली के लिए सर्व समाज अमन कमेटी नगीना की पहली बैठक. वहीं, इस दौरान दारुल उलूम हुसैनिया मदरसा मांडीखेड़ा के मुफ्ती मौलाना रफीक अहमद ने कहा कि, गीता और कुरान में कहीं हिंसा की बात नहीं लिखी है. केवल मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम है. जिन दरिंदों ने हमारे भाईचारे की डोर को कमजोर करने की साजिश रची है, उन्हें कठोर सजा मिलनी चाहिए. इस घटना से भाईचारे को बदनाम किया है.
इस दौरान डीएसपी सतीश कुमार वत्स ने कहा कि, गुनहगारों की पहचान के लिए पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है. किसी बेगुनाह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी. उन्होंने कहा कि, जो लोग वास्तव में इस हिंसा से जुड़े हैं, उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि, समाज के लोग पुलिस को उन आरोपियों के नाम बताएं या पुलिस के सामने उन्हें पेश करें जिनका हिंसा में हाथ है.
नूंह में हिंसा के बाद क्षेत्र में शांति बहाली की कोशिश. ये भी पढ़ें:Bittu Bajrangi: मेवात हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, नूंह जिले से बाहर इस जेल में रखा जायेगा आरोपी
इस दौरान फिरोजपुर झिरका के डीएसपी सतीश कुमार ने सर्व समाज अमन कमेटी नगीना के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि, इससे समाज को नई दशा और दिशा मिलेगी. वहीं, पूर्व मंत्री चौधरी आजाद मोहम्मद ने कहा कि, बड़कली चौक पर शत-प्रतिशत दुकानें खोलने का अभियान लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि, नगीना में 80 से 90 फीसदी दुकानें खुल चुकी हैं. इस बैठक में दोनों समुदायों के कई सरपंच और समाजसेवी मौजूद रहे.
बता दें कि, नूंह में हिंसा मामले में जिले में अब तक 60 FIR दर्ज की गई है. इसके अलावा 245 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नूंह हिंसा मामले में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के संबंध में 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज है, जबकि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.